नई दिल्ली : विजय पर्व दशहरा मंगलवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.
देशभर में गोधुली बेला में रावण के पुतलों का दहन किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेता विभिन्न रामलीला समितियों के आयोजनों में मुख्य अतिथि थे. इसी प्रकार देश के अन्य हिस्सों में रावण के पुतलों के दहन के साथ असत्य पर सत्य की जीत का पर्व सोल्लासपूर्वक मनाया गया.
राषट्रपति कोविंद ने कहा कि दशहरा पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है.
कोविंद ने कहा, 'इस पर्व के माध्यम से हमें जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए.'
वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर संदेश के जरिये देशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया.