दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देशभर में धूमधाम से मनाया गया दशहरा, राष्ट्रपति व पीएम ने दीं शुभकामनाएं

बुराई पर अच्छाई की जीत का पर्व दशहरा देशभर में धूमधाम से मनाया गया. हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार विजय दशमी के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. परम्पानुसार विजयदशमी को गोधुली बेला में देशभर में दशानन के पुतलों का दहन किया जाता है। पढ़ें पूरी खबर...

दशहरा

By

Published : Oct 8, 2019, 4:12 PM IST

Updated : Oct 8, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली : विजय पर्व दशहरा मंगलवार को देशभर में धूमधाम से मनाया गया. यह पर्व बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक माना जाता है. इस अवसर पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित तमाम बड़े नेताओं ने देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

देशभर में गोधुली बेला में रावण के पुतलों का दहन किया गया. राष्ट्रीय राजधानी में उप राष्ट्रपति वेंकैया नायडू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सहित कई नेता विभिन्न रामलीला समितियों के आयोजनों में मुख्य अतिथि थे. इसी प्रकार देश के अन्य हिस्सों में रावण के पुतलों के दहन के साथ असत्य पर सत्य की जीत का पर्व सोल्लासपूर्वक मनाया गया.

राषट्रपति कोविंद ने कहा कि दशहरा पर्व पर देशवासियों को बधाई और शुभकामनाएं. यह पर्व असत्य पर सत्य की विजय का उत्सव है.

राषट्रपति कोविंद का ट्वीट.

कोविंद ने कहा, 'इस पर्व के माध्यम से हमें जीवन में ईमानदारी और सच्चाई के मार्ग पर चलने की प्रेरणा मिलती है. मेरी कामना है कि यह त्योहार देश के लोगों के लिए खुशियां और समृद्धि लेकर आए.'

वहीं पीएम मोदी ने ट्विटर संदेश के जरिये देशवासियों को विजयदशमी की बधाई दी। उन्होंने समाज में व्याप्त बुराइयों को समाप्त करने की जरूरत पर जोर दिया.

पीएम मोदी द्वारा जारी वीडियो

मोदी ने एक छोटे से वीडियो में कहा कि समाज के प्रत्येक वर्ग ने रावण के साथ युद्ध में भगवान राम का साथ दिया था. पीएम ने कहा कि आज समाज में जो भी बुराइयां व्याप्त हैं, उन्हें समाप्त करने के लिए सभी को एकजुट होना होगा.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने लिखा कि बुराई पर अच्छाई की विजय एक सार्वभौमिक सत्य है. आज हम सत्य पर अपने विश्वास को और मजबूत कर इसका उत्सव मनाते हैं.

राहुल गांधी का ट्वीट

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी ट्वीट कर देशवासियों को दशहरा की बधाई दी.

प्रियंका गांधी का ट्वीट

हिन्दू धार्मिक कथाओं के अनुसार दशहरा के दिन ही भगवान श्री राम ने लंकापति रावण का संहार किया था. ऐसा माना जाता है कि रावण ने माता जानकी का अपहरण कर लिया था.

इसके बाद भगवान राम ने वानर सेना के साथ लंका पर चढ़ाई की और सभी राक्षसों का सर्वनाश करने के साथ देवताओं और इंसानों को भयमुक्त किया. इन्हीं धार्मिक मान्यताओं को आधार मानकर प्रत्येक वर्ष दशहरा पर्व मनाया जाता है.

Last Updated : Oct 8, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details