नई दिल्ली: सऊदी अरब में चार जून को ईद मनाई जा रही है. इसका मतलब साफ है कि भारत में 5 जून को ईद मनाई जाएगी. मून साइटिंग कमेटी ने अबूधाबी के न्यायिक विभाग में शव्वाल का पहला दिन 5 जून को बताया है.
शव्वाल के पहले दिन ही विश्वभर में मीठी ईद मनाई जाती है. भारत के साथ-साथ पाकिस्तान, इंडोनेशिया, ऑस्ट्रेलिया और एशिया के काई अन्य हिस्सों में 5 जून को ईद मनाई जाएगी.