दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती: राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि - mahatama gandhi

डिजाइन इमेज

By

Published : Oct 2, 2019, 7:44 AM IST

Updated : Oct 2, 2019, 8:25 PM IST

10:18 October 02

किरेन रिजिजू ने 'फिट इंडिया 'प्लॉग रन' को दिखाई हरी झंडी

फिट इंडिया

केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने इंदिरा गांधी स्टेडियम में 'फिट इंडिया 'प्लॉग रन' को हरी झंडी दिखाई. रिजिजू ने इस दौरान पहलवान बजरंग पुनिया और अन्य के साथ जॉगिंग की. 
वहीं फिट इंडिया मूवमेंट की बागडोर संभालने वाले रिजिजू ने देश को फिट रखने की दिशा में तरह-तरह के कार्य करते आ रहे हैं.  प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी स्वच्छ भारत और फिट इंडिया को लेकर काफी सजग हैं.

08:38 October 02

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कुछ ऐसे किया बापू को याद

पीएम मोदी का ट्वीट.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर एक वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. उन्होंने इस वीडियो में गांधी जी के बारे में काफी कुछ बताया है. 

मोदी ने  ट्वीट किया जिसके जरिए बताया कि बापू का शांति का संदेश वैश्विक समुदाय के लिए अब भी प्रासंगिक है.

प्रधानमंत्री ने उन सात बुराइयों का जिक्र किया जिनसे गांधी ने बचने को कहा था और ये बुराइयां हैं: बिना काम किये अर्जित संपत्ति, अंतरात्मा के बिना उपभोग, चरित्र के बिना अर्जित ज्ञान, नैतिकता बिना व्यापार/व्यवसाय, मानवता से रहित विज्ञान, त्याग बिना धर्म तथा सिद्धांत विहीन राजनीति.

07:23 October 02

महात्मा गांधी की 150वीं जयंती:राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री ने महात्मा गांधी को दी श्रद्धांजलि

राजघाट

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, भाजपा के वरिष्ठ नेता एल के आडवाणी, केंद्रीय मंत्रियों पीयूष गोयल एवं हरदीप सिंह पुरी और भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जे पी नड्डा ने भी राष्ट्रपिता को पुष्पांजलि अर्पित की.

उप राष्ट्रपति ने ट्वीट किया, 'हम महात्मा गांधी को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हैं. आइए, हम दैनिक जीवन में गांधीवादी सिद्धांतों को लागू कर और अपनाकर हमारे जीवन में बदलाव लाने का प्रयास करें.'

प्रधानमंत्री ने कहा कि देश मानवता के प्रति गांधी के चिरस्थायी योगदान के लिए उनका आभार व्यक्त करता है.

उन्होंने ट्वीट किया, 'हम उनके सपनों को साकार करने और एक बेहतर दुनिया बनाने के लिए लगातार कड़ा परिश्रम करने का संकल्प लेते हैं.'

मोदी ने गांधी पर एक छोटा वीडियो भी ट्वीट किया जिसके जरिए बताया कि बापू का शांति का संदेश वैश्विक समुदाय के लिए अब भी प्रासंगिक है.

प्रधानमंत्री ने उन सात बुराइयों का जिक्र किया जिनसे गांधी ने बचने को कहा था और ये बुराइयां हैं: बिना काम किये अर्जित संपत्ति, अंतरात्मा के बिना उपभोग, चरित्र के बिना अर्जित ज्ञान, नैतिकता बिना व्यापार/व्यवसाय, मानवता से रहित विज्ञान, त्याग बिना धर्म तथा सिद्धांत विहीन राजनीति.

पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की.

Last Updated : Oct 2, 2019, 8:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details