कटिहार :भारत और बांग्लादेश के बीच जल्द ही एक नए ऐतिहासिक रिश्ते की शुरुआत होने वाली है. मैत्री और बंधन एक्सप्रेस के बाद एक और यात्री ट्रेन भारत-बांग्लादेश के बीच चलाई जाएगी. बीते 17 दिसंबर को कटिहार रेल मंडल के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के बीच 55 वर्षों बाद मालगाड़ी की सफलतापूर्वक परिचालन की शुरुआत होने के बाद भारत सरकार ने यह निर्णय लिया है.
एनजेपी और ढाका के बीच दौड़ेगी यात्री ट्रेन
कटिहार रेल मंडल के डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि भारत-बांग्लादेश के बीच यात्री ट्रेन सेवा शुरू करने के लिए दोनों देशों के रेलवे अधिकारी एनजेपी(न्यूजलपाई गुड़ी) रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे, जहां इसे लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक प्रस्तावित है. यह यात्री ट्रेन कटिहार रेल मंडल के एनजेपी और बांग्लादेश के ढाका के बीच दौड़ेगी.
उन्होंने बताया कि बांग्लादेश रेल डेलीगेशन एनजेपी स्टेशन के प्लेटफार्म का भी मुआयना करेंगे. जहां से यह यात्री ट्रेन रवाना होगी. डीआरएम रविन्द्र कुमार वर्मा ने बताया कि इस महत्वपूर्ण बैठक को कटिहार रेल डिवीजन ही ऑर्गेनाइज कर रहा है और इस बैठक में डिवीजन लेवल के अधिकारी इसमें हिस्सा लेंगे.
हल्दीबाड़ी और चिल्हाटी के बीच परिचालन जारी
बता दें कि 1965 के बाद पहली बार 17 दिसंबर 2020, को भारत के हल्दीबाड़ी और बांग्लादेश के चिल्हाटी के मालगाड़ी परिचालन की शुरुआत की गई थी. करीब 55 वर्षों बाद शुरू हुए इस ट्रेन सर्विस की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने किया था.