दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पाकिस्तान अपने उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत घटाए : भारत - reduce high commission staff

भारत सरकार ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्च आयोग में कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी तक कम करने का फैसला किया है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान उच्च आयोग के उप उच्च आयुक्त को तलब किया गया और इस फैसले से अवगत कराया गया है.

india-pakistan
भारत-पाकिस्तान

By

Published : Jun 23, 2020, 7:57 PM IST

नई दिल्ली : भारत ने मंगलवार को यहां पर स्थित पाकिस्तान के उच्च आयोग में कर्मचारियों की संख्या अगले सात दिनों के अंदर 50 प्रतिशत घटाने को कहा है. साथ ही, इस्लामाबाद में भारतीय उच्च आयोग में इसी अनुपात में अपने कर्मचारियों की संख्या में कटौती करने की भी घोषणा की है.

विदेश मंत्रालय ने कहा कि पाकिस्तान उच्च आयोग के उप उच्च आयुक्त को तलब किया गया और इस फैसले से अवगत कराया गया है. मंत्रालय ने कहा कि इस फैसले की वजह जासूसी गतिविधियों में पाकिस्तान उच्च आयोग अधिकारियों की कथित संलिप्तता और उनका आतंकवादी संगठनों से संबंध रखना है.

विदेश मंत्रालय ने एक बयान में इस्लामाबाद में हाल ही में दो भारतीय अधिकारियों का अपहरण होने और उनके साथ किए गए 'बर्बर बर्ताव' का भी जिक्र किया गया है. मंत्रालय ने कहा, 'पाकिस्तान और इसके अधिकारियों का बर्ताव वियना संधि तथा राजनयिक अधिकारियों एवं दूतावास अधिकारियों के साथ व्यवहार के बारे में द्विपक्षीय समझौतों के अनुरूप नहीं है. इसके उलट, यह सीमा पार (भारत में) हिंसा और आतंकवाद का समर्थन करने वाली एक वृहद नीति का स्वाभाविक हिस्सा है.'

पढ़ें :-चीन ने किया नेपाल की जमीन पर कब्जा, ओली सरकार ने साधी चुप्पी

मंत्रालय ने कहा कि इसलिए, भारत ने नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्च आयोग में कर्मचारियों की संख्या 50 प्रतिशत घटाने का फैसला लिया है. मंत्रालय ने कहा, 'यह (भारत) भी इसके बदले में इस्लामाबाद में इसी अनुपात में अपनी मौजूदगी घटाएगा. इस फैसले से, जो सात दिनों में क्रियान्वित किया जाएगा, पाकिस्तान के उप उच्च आयुक्त को अवगत करा दिया गया है.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details