नई दिल्ली : पाकिस्तान और भारत ने शुक्रवार को अपने-अपने परमाणु प्रतिष्ठानों की सूची एक-दूसरे को सौंपी. दोनों देशों के बीच एक द्विपक्षीय समझौते के तहत हर साल ऐसा किया जाता है. इसका उद्देश्य उन्हें एक-दूसरे के परमाणु संस्थानों पर हमले करने से रोकना है.
पाक विदेश कार्यालय ने यहां एक बयान जारी कर कहा कि इस सूची का आदान-प्रदान भारत और पाकिस्तान के बीच 'परमाणु प्रतिष्ठान एवं संस्थानों पर हमलों के निषेध पर समझौते' की धारा-2 के मुताबिक किया गया है. इस समझौते पर 31 दिसंबर 1988 को हस्ताक्षर किये गये थे.
मझौते को 27 जनवरी 1991 को लागू किया गया था. दोनों देश एक दूसरे को परमाणु प्रतिष्ठानों और हर कैलेंडर वर्ष की पहली जनवरी को समझौते के तहत कवर की जाने वाली सुविधाओं के बारे में सूचित करते हैं. यह प्रक्रिया सबसे पहले एक जनवरी 1992 को शुरू हुई थी.