दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कोरोना से लड़ाई : भारत और इजराइल संयुक्त रूप से करेंगे शोध एवं विकास - कोरोना वायरस की जांच में तेजी

कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करने वाले हैं. इस बात की जानकारी इजराइली दूतावास के प्रवक्ता ने ट्वीट कर दी है. पढे़ं विस्तार से....

ETV BHARAT
फाइल फोटो

By

Published : May 26, 2020, 8:45 AM IST

Updated : May 26, 2020, 9:46 AM IST

नई दिल्ली: इजराइली दूतावास ने कहा कि कोविड-19 महामारी के बीच कोरोना वायरस की जांच में तेजी लाने के लिए भारत और इजराइल संयुक्त रूप से शोध और विकास कार्य करेंगे.

प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय ने बताया कि दोनों पक्षों ने कोरोना वायरस की जांच के लिए बृहद् आंकड़े और कृत्रिम बुद्धिमत्ता के आधार पर संयुक्त रूप से शोध एवं विकास कार्य करने पर चर्चा की.

इजराइली दूतावास की प्रवक्ता अविगेल स्पिरा ने ट्वीट किया कि भारत और इजराइल संयुक्त रूप से कोविड-19 की त्वरित जांच के लिए शोध और विकास कार्य करेंगे.

पढ़ें-भारत से लौट रहे प्रवासियों पर नेपाली पीएम ने लगाया कोरोना संक्रमण फैलाने का आरोप

भारत में इजराइल के राजदूत रॉन मालका ने ट्वीट किया कि मुझे गर्व है कि भारत और इजराइल के विशेषज्ञ एक साथ काम करेंगे ताकि वे पूरी दुनिया के लिए जीवन बदलने लायक समाधान की खोज कर सकें, विशेषकर कोविड-19 महामारी से मुकाबला करने के लिए.

Last Updated : May 26, 2020, 9:46 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details