नई दिल्ली: भारत और इजराइल ने सोमवार को रक्षा एवं सुरक्षा, साइबर क्षेत्र, आतंक-रोधी और ऊर्जा समेत अन्य महत्वपूर्ण क्षेत्रों में अपने सहयोग की व्यापक समीक्षा की.
विदेश मंत्रालय ने बताया कि भारत-इजराइल के विदेश कार्यालय के बीच ऑनलाइन बैठक आयोजित की गई, जिसमें दोनों पक्षों ने कोविड 19 महामारी से निपटने को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर उनके द्वारा उठाए जा रहे कदमों और चिकित्सा अनुसंधान में जारी सहयोग को लेकर भी चर्चा की.