नई दिल्ली : भारत में चीनी राजदूत सुन वेइडांग ने कहा है कि भारत और चीन आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए प्रतिबद्ध हैं और आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में अंतरराष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने का सभी देशों का आह्वान करते हैं.
वेइडांगकहा कि चीन हमेशा यह मानता है कि चीन और भारत को अपने मतभेदों को सही ढंग से देखना चाहिए, और कभी भी अपने मतभेदों को लेकर द्विपक्षीय सहयोग को खत्म नहीं करना चाहिए.
चीनी राजदूत ने आगे कहा कि चीन और भारत के बीच प्रमुख मुद्दों पर रणनीतिक चर्चा होनी चाहिए, एक दूसरे के मूल हितों का सम्मान करना चाहिए, धीरे-धीरे अपने मतभेदों को दूर करना चाहिए.