नई दिल्ली : भारत और चीन सीमा विवाद को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है. गॉलवान क्षेत्र में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के सैनिक और पैदल सेना के लड़ाकू वाहन 2.5 किमी पीछे हट गए हैं.
सरकार के शीर्ष सूत्रों ने बताया कि दोनों सेनाओं के बीच इस सप्ताह पैट्रोलिंग पॉइंट 14 (गैलवान क्षेत्र), पैट्रोलिंग पॉइंट 15 और हॉट स्प्रिंग्स क्षेत्र सहित कई अन्य क्षेत्रों को लेकर बातचीत होगी.
सूत्र ने कहा कि अगले कुछ दिनों में होने वाली वार्ता और छह जून को हुई लेफ्टिनेंट जनरल-स्तरीय वार्ता के कारण चीनी सेना लद्दाख घाटी, पीपी-15 और पूर्वी लद्दाख क्षेत्र के हॉट स्प्रिंग्स से क्षेत्र से दो से ढाई किलोमीटर पीछे हटी है.