नई दिल्ली : भारत में शनिवार को पूर्वाह्न जारी आंकड़ों के अनुसार अब तक कोरोना संक्रमण के 2,36,657 मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले में भारत ने इटली को पीछे छोड़ दिया है. जॉन हॉपकिंस विश्वविद्यालय ने यह जानकारी दी है.
भारत में एक ही दिन में कोरोना के 9,887 नए मामले सामने आए. यह किसी एक दिन में कोरोना के मामलों में आई अब तक की सबसे उछाल है. इस वैश्विक महामारी से प्रभावित देशों की सूची में अब भारत अब इटली (2,34,531) को पछाड़ते हुए छठे नंबर पर पहुंच गया है. भारत में अब तक कोरोना से 6642 लोगों की मौत हो चुकी है.
कोरोना मामलों की सूची में अब भारत स्पेन के बाद खड़ा है. अमेरिका में 18,97,838 लोग कोरोना पीड़ित हैं. ब्राजील में 6,14,941 और रूस में 4,49,256 लोग कोरोना से पीड़ित हैं. अमेरिका, ब्राजील और रूस कोरोना पीड़ित देशों की सूची में टॉप पर हैं.
पिछले 24 घंटे में भारत में 294 मौतें हुई. भारत में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1,15,942 है जबकि 1,14,073 लोग इस संक्रामक बीमारी से ठीक हुए हैं. इस बीच, डब्ल्यूएचओ की मुख्य वैज्ञानिक डॉ. सौम्या स्वामीनाथन ने कहा कि भारत में कोविड-19 मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन संख्या विस्फोटक नहीं है.
पढ़ें :भारत में कोरोना : एक दिन में रिकॉर्ड 9,887 पॉजिटिव केस और सबसे ज्यादा 294 मौतें