दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भारत 24वां देश, जिसके दौरे पर आ रहे ट्रंप

भारत ऐसा 24वां देश है, जिसके दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं. सत्ता संभालने के बाद अब तक ट्रंप कुल 23 देशों की यात्रा कर चुके हैं. पढ़ें पूरी खबर...

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप

By

Published : Feb 23, 2020, 10:11 PM IST

Updated : Mar 2, 2020, 8:26 AM IST

नई दिल्ली : तीन साल पहले डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की सत्ता संभाली थी. तब से लेकर अब तक वह 23 देशों की यात्रा कर चुके हैं. भारत 24वां देश है, जिसके दौरे पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप आ रहे हैं. भारत, दक्षिण एशिया का दूसरा देश है जिसके दौरे पर राष्ट्रपति ट्रंप और प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप आ रहे हैं.

भारत के अलावा ट्रंप अब तक इन देशों की यात्रा कर चुके हैं :

  • अफगानिस्तान
  • अर्जेंटीना
  • कनाडा
  • चीन
  • फिनलैंड
  • इराक
  • इजरायल
  • उत्तर कोरिया
  • फिलीपींस
  • पोलैंड
  • सऊदी अरब
  • सिंगापुर
  • वेटिकन सिटी
  • वेस्ट बैंक

ट्रंप ने पिछले तीन सालों में बेल्जियम, जर्मनी, आयरलैंड, इटली, दक्षिण कोरिया, स्विट्जरलैंड और वियतनाम की दो-दो बार यात्रा की और जापान और युनाइटेड किंगडम का तीन-तीन बार दौरा किया.

बीते तीन सालों में ट्रंप ने सिर्फ फ्रांस का चार बार दौरा किया. ट्रंप के ज्यादातर दौरे पर मेलानिया उनके साथ रहीं.

पढ़ें- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की भारत यात्रा का कार्यक्रम

गौरतलब है, पिछले दो सालों में मेलानिया और राष्ट्रपति ट्रंप ने दो अमेरिकी युद्ध क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें अमेरिकी सैन्य कर्मी सेवारत हैं. पिछले साल उन्होंने पूर्वी अफगानिस्तान का दौरा किया और एक साल पहले उन्होंने पश्चिमी इराक का दौरा किया.

Last Updated : Mar 2, 2020, 8:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details