नई दिल्ली : कोरोना संक्रमण के चलते लाल किले पर आयोजित होने वाला स्वतंत्रता दिवस समारोह इस बार पहले से अलग होगा. इस बार जहां आम लोगों के आने पर प्रतिबंध होगा, तो वहीं कोरोना योद्धा इस समारोह की शान होंगे. सूत्रों की मानें तो इस समारोह में 1,500 कोरोना योद्धा एवं कोविड-19 से जंग जीतने वाले लोगों को आमंत्रित किया जाएगा. उनके समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भाषण देंगे.
बता दें कि 15 अगस्त की सुबह लाल किले पर स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम का आयोजन होता है. प्रधानमंत्री स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण करने के बाद राष्ट्र को संबोधित करते हैं. इस कार्यक्रम में प्रत्येक वर्ष हजारों की संख्या में आम लोग एवं स्कूली बच्चे शामिल होते हैं.
लेकिन इस वर्ष कोरोना संक्रमण के खतरे की वजह से आम लोगों को लाल किले के अंदर प्रवेश नहीं मिल पाएगा. सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए इस बार समारोह आयोजित किया जाएगा, ताकि कार्यक्रम में शामिल लोग आपस में दूरी बनाकर सुरक्षित रहें.
कोरोना योद्धा बढ़ाएंगे समारोह की शान
कोरोना के खिलाफ चल रही इस जंग में शुरुआत से कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया जा रहा है. कभी डॉक्टरों पर फूलों की वर्षा की गई, तो कहीं लाखों लोगों का पेट भरने वालों का सम्मान. इसे ध्यान में रखते हुए इस बार स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम पर भी कोरोना योद्धा यहां की शान बढ़ाएंगे.
पढ़ें :मोदी कैबिनेट का अगस्त के दूसरे सप्ताह में हो सकता है विस्तार