जम्मू : जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर सांबा जिले में हाल में स्थापित किये गये सरोर टोल प्लाजा को हटाने की मांग को लेकर निजी ट्रांसपोर्टर गुरुवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. ऑल जम्मू एंड कश्मीर ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन (एजेकेटीडब्ल्यूए) की ओर से 'चक्का जाम' के आह्वान पर समूचे जम्मू क्षेत्र में निजी यात्री वाहन नहीं चले. इस हड़ताल के चलते यातायात बुरी तरह प्रभावित हो गया.
इससे पहले जम्मू-पठानकोट राजमार्ग पर अपने वाहन चलाने वाले निजी ट्रांसपोर्टर सोमवार को अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये थे और टोल प्लाजा की स्थापना के खिलाफ उन्होंने अपना प्रदर्शन जारी रखा.
सरकार ने इस हड़ताल के दौरान लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में होने वाली परेशानी से बचाने के लिए राज्य पथ परिवहन निगम (एसआरटीसी) के वाहनों को विभिन्न मार्गों पर सड़क पर उतारा था. इसके बावजूद निजी यात्री वाहनों के नहीं होने की वजह से छात्रों को स्कूल जाने और कर्मचारियों को कार्यालय जाने में मुश्किलों का सामना करना पड़ा.
शहर में कुछ मार्गों पर ऑटो रिक्शा का संचालन भी जारी रहा जबकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचने के लिए घंटों वाहनों का इंतजार करते तथा दूसरे वाहनों पर लिफ्ट लेते देखा गया.
राज्य प्रशासन पर 'ट्रांसपोर्टरों की वाजिब मांगों पर आंखें मूंदने' का आरोप लगाते हुए एजेकेटीडब्ल्यूए के अध्यक्ष टी.एस. वजीर ने कहा कि वे लखनपुर से कश्मीर तक 'चक्का जाम' के लिए मजबूर हुए.