मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कुछ महिला आईपीएस अफसरों के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. इसे लेकर अकादमी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अकादमी के एक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को एसटीएफ साइबर सेल के सुपुर्द किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.
बता दें कि सोशल मीडिया पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. मामला संज्ञान में आने के बाद एलबीएस के अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाकर आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.