दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड : एलबीएस प्रशासनिक अकादमी की महिला आईपीएस अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी - women ips officers of lbs academy

सोशल मीडिया पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर आपत्तिजनक टिप्पणी का मामला सामने आया है. मामला संज्ञान में आने के बाद एलबीएस के अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है.

Slug NAT-HN-LBS academy indecent comment- 05-06-2020-uk desk
एलबीएस प्रशासनिक अकादमी की महिला आईपीएस अधिकारियों पर अभद्र टिप्पणी

By

Published : Jun 5, 2020, 10:32 AM IST

मसूरी : लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में कुछ महिला आईपीएस अफसरों के खिलाफ सोशल मीडिया में अभद्र टिप्पणी का मामला सामने आया है. इसे लेकर अकादमी प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. अकादमी के एक अधिकारी ने पुलिस को तहरीर देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. मामले की गंभीरता को देखते हुए इस केस को एसटीएफ साइबर सेल के सुपुर्द किया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

बता दें कि सोशल मीडिया पर लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी की महिला अधिकारियों पर कुछ लोगों ने आपत्तिजनक टिप्पणी की. मामला संज्ञान में आने के बाद एलबीएस के अधिकारियों ने नाराजगी जताते हुए दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. पुलिस साक्ष्य जुटा रही है. पुलिस का कहना है कि सबूत जुटाकर आरोपी के खिलाफ जल्द ही कार्रवाई की जाएगी.

अकादमी द्वारा साझा किया गया ट्वीट

ये भी पढ़े:उत्तराखंड की ब्यूरोक्रेसी का देश में डंका, 3 जिलों के डीएम टॉप 50 में शामिल

एसटीएफ की डीआईजी रिद्विम अग्रवाल ने एलबीएस के अधिकारी की तहरीर पर आज्ञात के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि आरोपियों ने पोस्ट में एलबीएस के अलावा दूसरे अधिकारियों को लेकर अभद्र टिप्पणी की है, जो बेहद गंभीर है. साक्ष्यों के आधार पर जल्द दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details