नई दिल्ली : सुप्रीम कोर्ट द्वारा अयोध्या में राम मंदिर बनाने का रास्ता साफ करने संबंधी फैसले के बाद चीफ जस्टिस रंजन गोगोई समेत विशेष पीठ के सभी न्यायाधीशों का सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. इसके साथ ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को एक बार फिर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई मुख्यमंत्रियों और डीजीपी से बात की और सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की.
दरअसल केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पिछले 4-5 दिनों से उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान समेत देश के कई मुख्यमंत्रियों, पुलिस महानिदेशकों और केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के प्रमुखों के सम्पर्क में हैं, ताकि देश में किसी भी तरह की अप्रिय घटना न हो.
गृह मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक अयोध्या मामले में चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अगुआई में पांच जजों की पीठ के फैसला सुनाए जाने के बाद अब उनकी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है. अब इन सभी पांच जजों को मोबाइल सिक्योरिटी एस्कॉर्ट भी सुरक्षा प्रदान करेगी.