दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल में जापानी सीखने वालों की संख्या हुई दोगुनी - japanese language academy

केरल राज्य में जापानी भाषा सीखने वालों का संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. जापानी भाषा अकादमी के संचालक ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में जापानी सीखने आने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है. जानें क्यों

students who learn japanese
केरल में जापानी सीखने वालों की संख्या हुई दोगुनी

By

Published : Dec 12, 2019, 10:26 AM IST

कोझिकोड : केरल राज्य में जापानी भाषा सीखने वालों का संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. केरल के काझिकोड में जापानी भाषा अकादमी के संचालक ने इसके कारण के बारे में जानकारी दी.

जापानी भाषा अकादमी के संचालक, सुबिन वजायिल (Subin Vazhayil) ने बताया कि, जापान में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. लिहाजा, जापान जाने वालों की संख्या बढ़ गई है.

उन्होंने बताया कि जापान में रोजगार पाने के लिए सभी को जेएलपीटी (Japnese language proficiency test) परीक्षा को पास करना होगा. यह परीक्षा जापान सरकार करवाती है.

पढ़ें-जापानी दुल्हन ने झारखंडी दूल्हे संग लिये फेरे, प्यार की खातिर टोक्यो से पहुंची धनबाद

अकादमी के संचालक ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में जापानी सीखने आने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details