कोझिकोड : केरल राज्य में जापानी भाषा सीखने वालों का संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है. केरल के काझिकोड में जापानी भाषा अकादमी के संचालक ने इसके कारण के बारे में जानकारी दी.
जापानी भाषा अकादमी के संचालक, सुबिन वजायिल (Subin Vazhayil) ने बताया कि, जापान में रोजगार के अवसर बढ़ रहे हैं. लिहाजा, जापान जाने वालों की संख्या बढ़ गई है.
उन्होंने बताया कि जापान में रोजगार पाने के लिए सभी को जेएलपीटी (Japnese language proficiency test) परीक्षा को पास करना होगा. यह परीक्षा जापान सरकार करवाती है.
पढ़ें-जापानी दुल्हन ने झारखंडी दूल्हे संग लिये फेरे, प्यार की खातिर टोक्यो से पहुंची धनबाद
अकादमी के संचालक ने बताया कि पिछले वर्षों की तुलना में जापानी सीखने आने वाले छात्रों की संख्या दोगुनी हो गई है.