रायपुर: राजधानी रायपुर में आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए रसूखदार के ठिकानों पर छापा मारा है. इसमें महापौर एजाज ढेबर सहित कई व्यापारियों के नाम शामिल हैं. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने एजाज ढेबर के भाई के यहां भी दबिश दी है.
महापौर एजाज ढेबर के कटोरा तालाब स्थित घर में आयकर विभाग की टीम ने कार्रवाई की है. पुलिस फोर्स एजाज ढेबर के घर में घुस कर दस्तावेजों की छानबीन कर रही है. इसके साथ ही आयकर विभाग की टीम ने पप्पू भाटिया, अनिल टुटेजा और कमलेश जैन के ठिकानों पर भी छापा मारा है.