दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

छत्तीसगढ़ : खरसिया पोस्ट ऑफिस समेत कई दुकानों में लगी आग, कारण अज्ञात - अगलगी की घटनाएं

छत्तीसगढ़ के रायगढ़ व बिलासपुर जिलों में सोमवार को कुछ स्थानों पर अगलगी की घटनाएं सामने आईं. रायगढ़ के खरसिया स्टेशन चौक स्थित पुराने पोस्ट ऑफिस और उसके आस-पास की दुकानों में देर रात आग लग गई. हालांकि फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया. उधर बिलासपुर के तखतपुर क्षेत्र में एक किसान के खलिहान में आग लग गई. अगलगी की इन घटनाओं में लाखों का नुकसान हुआ.

ETV BHARAT
रायगढ़ में लगी आग

By

Published : May 26, 2020, 11:49 AM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के खरसिया स्टेशन पर पुराने पोस्ट ऑफिस और कुछ दुकानों में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई. सूचना मिलते ही पुलिस अमला व नगर पालिका की टीम दमकल के साथ तत्काल मौके पर पहुंची और फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पाया गया.

पोस्ट ऑफिस के बगल में ही अनाज की दुकान और गोदाम स्थित थे. वहीं आस-पास कई वाहन भी खड़े थे, लेकिन पुलिस और लोगों की सूझबूझ के कारण बड़ा हादसा होते होते टल गया.

वहीं इस आगजनी से होने वाले नुकसान की अब तक जानकारी नहीं मिल पाई है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल सका है.

खरसिया पुलिस और स्थानीय लोगों का मानना है कि शार्ट सर्किट की वजह से आग लग सकती है, क्योंकि पोस्ट ऑफिस बहुत दिनों से बंद है. इसके साथ ही पोस्ट ऑफिस के आस-पास छोटी दुकानें हैं, जो कंक्रीट से नहीं बनी थीं. लिहाजा शॉर्ट सर्किट की वजह से आग ने इतना भयानक रूप ले लिया. फिलहाल आग पर काबू पा लिया गया है. साथ ही मामले की जांच जारी है.

बिलासपुर में भी अगलगी की घटना
बता दें कि बीती रात बिलासपुर में भी अगलगी की घटना हुई है. दरअसल तखतपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत मोछ में एक किसान रमाकांत सिंगरौल के खलिहान में रखे पैरावट में आग लग गई, जिसमें किसान का लाखों रुपये का नुकसान हो गया. घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है, जहां खलिहान में रखे दो पैरावट और पास ही ट्रैक्टर-ट्रॉली में रखी धान आग की चपेट में आ गई.

आग में झुलसे मवेशी
घटना की जानकारी लगते ही ग्रामीणों ने आग पर काबू पाने का कोशिश की. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी घटना की जानकारी दे दी. पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, हालांकि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पहुंचती, पैरावट पूरी तरह से जल गए थे. वहीं पास ही खड़े ट्रैक्टर के दो पहिए भी जल गए थे. इसके अलावा भैंस बुरी तरह से झुलस गई, जिसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है. मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने करीब दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

पढ़ें-तुगलकाबाद झुग्गियों में भीषण आग, ढाई सौ झुग्गियां जलकर हुई खाक

एक अन्य मामला काठाकोनी से आगे खजुरी नवागांव के पास मुंगेली-बिलासपुर मुख्य मार्ग पर स्थित साईं ग्रीन पार्क कॉलोनी का है, जहां अज्ञात कारणों से सोमवार को अचानक आग लग गई. आग देखते ही देखते पूरे प्लॉटिंग क्षेत्र में फैल गई. आग लगने की सूचना सकरी थाना और दमकल को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल गाड़ी ने आग पर काबू पाया.

बता दें कि आग पूरे 100 एकड़ के प्लॉटिंग एरिया में फैल गई थी, जिससे चारों तरफ धुआं ही धुआं हो गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details