श्रीनगर : सेना के एक शीर्ष कमांडर ने कहा कि कश्मीर में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास स्थिति पूरी तरह काबू में है क्योंकि इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है और घुसपैठ की घटनाओं में भी काफी हद तक कमी देखी गई.
कश्मीर में संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई : शीर्ष सैन्य कमांडर - incidents of ceasefire violations
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने कहा कि इस साल संघर्ष विराम उल्लंघन की घटनाओं में कमी आई है और घुसपैठ की घटनाओं में भी काफी हद तक कमी देखी गई.
श्रीनगर स्थित चिनार कोर के जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल बीएस राजू ने यह भी कहा कि एलओसी के उस पार से अब भी करीब 300 आतंकवादी यहां घुसने की फिराक में हैं. मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में एक कार्यक्रम से इतर राजू ने संवाददाताओं से कहा एलओसी पर स्थिति नियंत्रण में है.
संघर्ष विराम उल्लंघन के मामले सामने आते हैं लेकिन इनकी संख्या में कमी आई है. हमें खुशी है कि इस साल हमने घुसपैठ को रोकने में काफी हद तक सफलता प्राप्त की है.कश्मीर के हालात को लेकर राजू ने कहा कि घाटी में शांति का माहौल है.