नई दिल्ली: आजादी के बाद से देश के लिए लाखों सैनिकों ने अपने प्राण न्यौछावर किए हैं. इनकी याद में नई दिल्ली में राष्ट्रीय युद्ध स्मारक बनाया गया है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को इसका उद्घाटन करेंगे.
शहीदों का सम्मान : PM मोदी करेंगे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन - राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सोमवार को राष्ट्रीय युद्ध स्मारक का उद्घाटन करेंगे
राष्ट्रीय युद्ध स्मारक
176 करोड़ रुपए की लागात से बने इस राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में उन सभी सैनिकों के नाम मौजूद है जिन्होंने आजादी के बाद देश के लिए अपने जान की आहूति दी.
स्मारक के पास ही परम योद्धा स्थल को देखा जा सकता है, जिसे उन सभी सैनिकों को समर्पित किया गया है जिन्हें परमवीर चक्र से सम्मानित किया जा चुका है.