हैदराबाद : अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के रूप में जो बाइडेन शपथ ले चुके हैं. इस मौके पर अमेरिका के 3 पूर्व राष्ट्रपति जॉर्ज बुश, बिल क्लिंटन और बराक ओबामा मौजूद रहें. वहीं, डॉनल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण से पहले ही वहां से रवाना हो गए. उन्होंने पहले ही एलान किया था कि वो बाइडेन के शपथ ग्रहण में शामिल नहीं होंगे.
अमेरिका के 46वें राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण से पहले के शपथ ग्रहण के दिलचस्प तथ्यों और आंकड़ों पर डालते हैं एक नजर-
पहला शपथ ग्रहण-अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जार्ज वाशिंगटन का शपथ ग्रहण 30 अप्रैल 1789 को हुआ था. इसके बाद 1793 से 1933 तक शपथ ग्रहण 4 मार्च को आयोजित किए गए थे. जिस दिन संघीय सरकार ने 1789 में अमेरिकी संविधान के तहत संचालन शुरू किया था.
1849 में ज़ाचरी टेलर ने 5 मार्च को शपथ ली क्योंकि 4 मार्च को रविवार था. इस दिन शपथ ग्रहण न होने से कुछ लोगों ने कहा था कि 1849 में देश एक दिन बिना राष्ट्रपति के था.
20 जनवरी 1937को राष्ट्रपति फ्रैंकलिन डी रूजवेल्ट ने अपने दूसरे कार्यकाल को शुरू करने के लिए शपथ ली. 1933 में 20वें संशोधन के पारित होने के बाद ही इस तिथि को समारोह आयोजित करने की परंपरा बना दी गई.
1801 के बाद से अधिकांश राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन डीसी के कैपिटोल बिल्डिंग में आयोजित किए गए हैं.
बता दें, पहले शपथ ग्रहण समारोह न्यूयॉर्क के फेडरल हॉल, पेंसिल्वेनिया के फिलाडेल्फिया के कांग्रेस हॉल में आयोजित किए जाते थे.
1817 में जेम्स मोनरो का शपथ ग्रहण समारोह वाशिंगटन, उसके बाद डीसी फ्रेंकलिन, डी रूजवेल्ट के साथ-साथ हैरी एस ट्रूमैन और गेराल्ड फोर्ड का शपथ ग्रहण समारोह व्हाइट हाउस में आयोजित हुए.
एंड्रयू जैक्सन से लेकर जिमी कार्टर तक के राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह कैपिटोल बिल्डिंग के ईस्ट पोर्टिको में हुए.
1981 के रोनाल्ड रीगन के शपथ ग्रहण के बाद से सभी समारोह कैपिटोल बिल्डिंग के वेस्ट फ्रंट में आयोजित हुए.
1909 में विलियम हॉवर्ड टाफ्ट का शपथ ग्रहण और 1985 में सर्दी के मौसमल के चलते रीगन का शपथ ग्रहण समारोह कैपिटोल बिल्डिंग के अंदर हुआ.
1985 में अमेरिका के दूसरी बार राष्ट्रपति बन रहे रीगन को अमेरिकी कैपिटल के रोटुंडा में शपथ दिलाई गई थी. इस समय कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी इस वजह से यह समारोह अंदर आयोजित किया गया था.
1817 और 1945 के शपथ ग्रहण समारोह 1812 के युद्ध और द्वितीय विश्व युद्ध के कारण वाशिंगटन डीसी के अन्य स्थानों पर आयोजित किए गए थे.
यूएस सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश द्वारा राष्ट्रपति पद की शपथ दिलाने की प्रथा शुरू की गई.
बता दें, शपथ ग्रहण के दिन उन संघीय कर्मचारियों को अवकाश दिया जाता है जो कोलंबिया जिले में काम करते हैं.
अमेरिकी राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में जनता के अलावा आमतौर पर कांग्रेस के सदस्य, सुप्रीम कोर्ट के न्यायिक, उच्च कोटि के सैन्य अधिकारी, पूर्व राष्ट्रपतियों, सम्मान प्राप्त करने वाले और अन्य गणमान्य व्यक्ति शामिल होते हैं. निवर्तमान राष्ट्रपति जारी प्रथा के अनुसार इस समारोह में शामिल होते हैं.
2009में राष्ट्रपति बराक ओबामा के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे अधिक लोगों के उपस्थित होने का रिकॉर्ड है.
जैसा कि राष्ट्रीय अभिलेखागार में उल्लेखित है कि 1989 में जॉर्ज एच डब्ल्यू बुश का शपथ ग्रहण जॉर्ज वॉशिंगटन के उद्घाटन के 200 साल बाद हुआ. जिससे बुश का शपथ ग्रहण समारोह द्विशताब्दी समारोह बना.
2009 में बराक ओबामा का पहले शपथ ग्रहण समारोह उपस्थिति के लिहाज से रिकॉर्ड है. पहले अफ्रीकी-अमेरिकी राष्ट्रपति को पद की शपथ लेते हुए करीब 1.8 मिलियन लोगों ने दिखाया. ओबामा के दूसरे उद्घाटन में 2009 की आधी से अधिक उपस्थिति थी.
जॉर्ज वॉशिंगटन ने राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह में सबसे छोटा भाषण दिया. जो मात्र 135 शब्दों का था.
अमेरिका के 9वें राष्ट्रपति विलियम हेनरी हैरिसन ने सबसे लंबा भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था. 1841 में उनके भाषण में करीब 10,000 शब्द थे. हैरिसन ने बिना किसी टोपी, कोट या दस्ताने पहने बर्फ के बीच में भाषण दिया था. पद ग्रहण करने के एक महीने बाद ही उनकी निमोनिया से मृत्यु हो गई थी.