दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इनाबत खालिक बनीं जम्मू-कश्मीर की पहली महिला डिप्टी अकाउंटेंट जनरल

जम्मू-कश्मीर में इनाबत खालिक डिप्टी अकाउंटेंट जनरल के रूप में नियुक्त हुई हैं. वह यहां की पहली ऐसी महिला हैं, जिन्हें इस पद के लिए नियुक्त किया गया है. वह 2018 बैच की इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स अधिकारी हैं. पढ़ें पूरी खबर...

Inabat Khaliq
इनाबत खालिक

By

Published : Aug 11, 2020, 9:48 AM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:19 AM IST

श्रीनगर : जम्मू - कश्मीर के डिप्टी अकाउंटेंट जनरल (उप-महालेखाकार) के नए पद के लिए इनाबत खालिक ने पदभार संभाला है. वह जम्मू-कश्मीर की पहली महिला हैं, जिन्हें इस पद पर नियुक्त किया गया है.

2018 बैच के इंडियन ऑडिट एंड एकाउंट्स अधिकारी इनाबत ने अपनी प्रारंभिक शिक्षा श्रीनगर के मेलिन्सन गर्ल्स स्कूल से प्राप्त की है. एआईईईई में योग्यता के बावजूद, इनाबत ने राजकीय महिला कॉलेज में मानविकी को आगे बढ़ाने के लिए चुना.

2016 में इनाबत ने यूपीएससी को क्वालिफाइ किया था और 605 वां स्थान प्राप्त किया. अपने प्रदर्शन से असंतुष्ट इनाबत ने फिर 2017 में इस परीक्षा में भाग लिया और 378 वां रैंक प्राप्त किया. हालांकि उन्हें आईए और एएस कैडर के लिए जिम्मेदारी दी गई. उन्हें शिमला में नेशनल एकेडमी ऑफ ऑडिट और ऑडिट के प्रशिक्षण के लिए भेजा गया था.

पढ़ें -परीक्षा नहीं हुई तो डिग्रियों को मान्यता नहीं दी जाएगी : यूजीसी

अपने प्रशिक्षण अवधि के दौरान इनाबत ने अहमदाबाद के आरबीआई और एसईबी जैसे प्रमुख संस्थानों में वित्त और सार्वजनिक नीति के महत्वपूर्ण पहलुओं पर काम करने का मौका मिला.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details