दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पिछले तीन वर्षों में बालगृहों में यौन उत्पीड़न की 49 शिकायतें मिलीं - बालगृहों में यौन उत्पीड़न

महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी लोकसभा में कहा है कि पिछले तीन साल में देश भर के बाल गृहों में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न अथवा प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिलीं.

स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी

By

Published : Feb 7, 2020, 8:16 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 1:41 PM IST

नई दिल्ली : महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने शुक्रवार को लोकसभा में कहा कि पिछले तीन वर्षों में बालगृहों के भीतर बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न एवं प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिली हैं.
मंत्री ने सदन में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी.

उन्होंने कहा, 'एनसीपीसीआर की ओर से उपलब्ध कराई गई सूचना के मुताबिक 2016-17, 2018-19 के दौरान बाल गृहों में बच्चों के साथ यौन उत्पीड़न अथवा प्रताड़ना की 49 शिकायतें मिलीं.

मंत्री ने यह भी कहा कि किशोर न्याय कानून के क्रियान्वयन की बुनियादी जिम्मेदारी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की है.

ईरानी ने एक अन्य प्रश्न के उत्तर में कहा कि पिछले तीन वर्षों में बच्चों को गोद लेने वाले अभिभावकों ने बच्चों के पालन-पोषण की जिम्मेदारी लेने के बाद वापस लौटा दिया.

पढ़ें- प्रधानमंत्री ने काका हाथरसी की कविता के माध्यम से विपक्ष को दी नसीहत

उन्होंने कहा कि कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद 174 बच्चों को वापस ले लिया गया और पांच बच्चों को कानूनी प्रक्रियाओं के पूरा होने से पहले लौटाया गया.

Last Updated : Feb 29, 2020, 1:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details