दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आतंकवाद खत्म कर इमरान खान साबित करें मोदी प्रेम : राजनाथ सिंह

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत आतंकवाद के खिलाफ हर संभव मदद करेगा.

राजनाथ सिंह ( फाइल फोटो)

By

Published : May 15, 2019, 3:52 PM IST

नई दिल्ली: गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के मोदी प्रेम पर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने कहा है कि अगर सचमुच ऐसा है तो इमरान सुनिश्चित करें कि वो पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद को पनपने नहीं देंगे.

एक इंटरव्यू के दौरान राजनाथ सिंह ने कहा कि अगर पाकिस्तान अपनी धरती पर पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए गंभीरता दिखाता है तो भारत आतंकवाद के खिलाफ हर संभव मदद करेगा.

जब उनसे सवाल किया गया कि क्या इमरान का बयान यह जाहिर करता है कि वो पीएम मोदी के प्रशंसक हैं तो उनेहोंने कहा ' इसका जवाब तो वो (इमरान) ही दे सकते हैं.'

गृह मंत्री ने कहा कि अगर उनको मोदी से प्रेम है तो उन्हें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वह पाकिस्तान की धरती पर आतंकवाद को न पैदा होने देंगे, न पनपने देंगे, और न ही पलने देंगे बल्कि जड़ से इसका सफाया करेंगे और ऐसा करता है तो हम मानेंगे कि इमरान सच में मोदी के प्रशंसक हैं.

जब उनसे मोदी सरकार की पाकिस्तान नीति पर विपक्ष द्वारा सवाल उठाए जाने के बारे में पूछा गया तो गृह मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने शपथ ग्रहण समारोह में उन्हें आमंत्रित किया और प्रोटोकॉल तोड़कर वहां जाकर एक अच्छी पहल की.

जब उनसे सवाल किया गया कि सत्ता में दोबारा आने पर पाकिस्तान के पीएम को आमंत्रित किया जाएगा तो सिंह ने कहा 'अभी यह कहना जल्दबाजी होगी कि किसे बुलाया जाएगा और किसे नहीं.'

पढ़ें - भारतीय सशस्त्र बलों का बुलस्ट्राइक अभ्यास प्रदर्शन

आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव के पहले चरण से पहले इस्लामाबाद में विदेशी संवाददाताओं से बातचीत करते हुए पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने कथित तौर पर कहा था कि अगर चुनाव में भाजपा और नरेंद्र मोदी दोबारा जीतते हैं तो यह भारत-पाकिस्तान के बीच शांति के लिए बहुत ही अच्छा होगा.

हालांकि, चुनावी माहौल में इमरान के इस बयान ने विपक्षी दलों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरने का मौका दे दिया और इसे इमरान का 'मोदी प्रेम' बताया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details