नई दिल्ली : पाकिस्तान के पीएम इमरान खान की ओर से भारत की मदद करने की पेशकश पर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि पाकिस्तान को यह याद रखना चाहिए हमारा प्रोत्साहन पैकेज ही पाकिस्तान की कुल जीडीपी के बराबर है.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव ने मीडियो कों संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान को यह याद रखनी चाहिए कि वह कर्ज में डूबा रहा है, जो कि उनकी जीडीपी का 90 प्रतिशत हिस्सा है. जबकि हमारा राहत पैकेज ही पाकिस्तान की जीडीपी के बराबर है.
टिड्डी दल के हमलों पर श्रीवास्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान को प्रस्ताव दिया है कि हम तकनीकी स्तर की बैठकें कर सकते हैं. यह बैठक टिड्डी चेतावनी संगठनों के बीच हो सकती है.