दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में इमरान खान उठाएंगें कश्मीर मुद्दा - भारत जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे. खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा को उठाएंगें. पढ़ें पूरी खबर...

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (फाइल फोटो)

By

Published : Aug 24, 2019, 3:21 AM IST

Updated : Sep 28, 2019, 1:43 AM IST

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अगले महीने संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक में अपने भाषण में कश्मीर मुद्दा को उठाएंगें.

प्राप्त जानकारी के अनुसार खान 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.

दरअसल अंदरूनी सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि खान ने अपनी पार्टी को न्यूयार्क में सम्मेलन के दौरान भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए बोला है. इसके मद्देनजर आंदोलन आयोजित करने के लिए समुदाय के सदस्यों और एवं मानवाधिकार संगठनों को लामबंद करने का निर्देश दिया है.

पढ़ें- अमेरिका कश्मीर मामले में संतुलित रुख रखना चाहता है: रिपोर्ट

हालांकि भारत ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को स्पष्ट कर दिया है कि भारत जम्मू कश्मीर के विशेष राज्य के दर्जे को समाप्त करने के लिए अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों का निरस्त करना अंदरूनी मामला बताया है. उसने पाकिस्तान को भी इस सच्चाई को स्वीकार करने की सलाह दी है.

बता दें, खबर है कि खान 23 सितंबर को चार दिन की अमेरिका यात्रा पर जाऐंगे. वह संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के मौके पर अपने मलेशियाई समकक्ष एवं अन्य वैश्विक नेताओं के साथ बैठक करेंगे. प्रवासी पाकिस्तानियों और व्यापारिक समुदाय के प्रतिनिधियों के साथ भी बैठक करेंगे.

Last Updated : Sep 28, 2019, 1:43 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details