दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पीएम पद के लायक नहीं हैं इमरान खान : विदेश मंत्रालय - पीएम की कुर्सी

भारत ने पाकिस्तान के पीएम इमरान खान के एलओसी पर दिए बयान की कड़ी आलोचना की है. विदेश मंत्रालय की तरफ से कहा गया है कि इमरान को जरा भी कूटनीतिक समझ नहीं है और वह पीएम की कुर्सी के लिए सही नहीं है. जानें क्या कुछ कहा रवीश कुमार ने...

डिजाइन फोटो

By

Published : Oct 4, 2019, 6:16 PM IST

नई दिल्ली: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान के भड़काऊ बयान की निंदा की है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इमरान खान को कूटनीतिक समझ नहीं है और वह जिस पद पर हैं उसके लिए अनफिट हैं.

दरअसल, इमरान खान ने एक रैली के दौरान कहा था कि लोग नियंत्रण रेखा पार करने के लिए उनकी अनुमति का इंतजार कर रहे हैं. इस पर रवीश ने कहा, 'पहली बार नहीं जब पाक पीएम ने भड़काऊ बयान दिया है. हम इसकी निंदा करते हैं. हमारा मानना ​​है कि वह यह नहीं समझते कि अंतरराष्ट्रीय संबंधो पर कैसे काम करते हैं. इस टिप्पणी से पता चलता है कि वह जिस पद पर हैं, उसके लिए वह अनफिट हैं.'

प्रेस वार्ता के दौरान रवीश कुमार

पढ़ें-तुर्की और मलेशिया का कश्मीर पर अलग रूख, विदेश मंत्रालय ने दोनों को दिया जवाब

उन्होंने कहा कि पाक पीएम जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को हटाए जाने के भारत सरकार के फैसले के बाद कई मंचों पर भड़काऊ बयानबाजी करते रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details