दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

PAK पीएम इमरान खान ने फोन पर मोदी को बधाई दी

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने दोबारा सत्ता में लौटे पीएम नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी. पुलवामा हमले, बालाकोट एयरस्ट्राइक और मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित किए जाने के बाद ये पहली बार है, जब दोनों देशों के पीएम ने फोन पर बात की.

नरेंद्र मोदी और इमरान खान

By

Published : May 26, 2019, 10:52 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों में प्रचंड जीत के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने नरेंद्र मोदी को फोन कर बधाई दी. विदेश मंत्रालय ने यह जानकारी दी. बता दें, इससे पहले चुनाव के नतीजे आने पर पाक पीएम इमरान खान ने ट्वीट कर मोदी को शुभकामनाएं दी थीं.

विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने बधाई संदेश के लिए इमरान खान को धन्यवाद दिया. इस दौरान मोदी ने संयुक्त रूप से गरीबी से लड़ने के पाकिस्तान को दिए अपने पहले के संदेश को दोहराया.

विदेश मंत्रालय ने बयान जारी कर जानकारी दी.

मोदी ने जोर देकर कहा कि क्षेत्र में शांति, प्रगति, समृद्धि और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए विश्वास व आतंकवाद से मुक्त वातावरण बनाना आवश्यक है.

पढ़ें-पाक पीएम इमरान खान ने पीएम मोदी को दी बधाई

पाक पीएम खान के अलावा मोदी को मालद्वीप के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और नेपाल के पूर्व प्रधानमंत्री माधव नेपाल ने फोन कर बधाई दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details