श्रीनगर : श्री अमरनाथ यात्रा पर जम्मू-कश्मीर यूटी प्रशासन आज फैसला ले सकता है. बता दें कि आज एलजी प्रशासन की बैठक होनी है, जिसमें सीईओ अमरनाथ श्राइन बोर्ड बिपुल पाठक और कुछ बड़े पुलिस अधिकारी भी शामिल हो सकते हैं. इस बैठक में साफ हो जाएगा कि अमरनाथ यात्रा पर फाइनल कॉल ली जाएगी.
हालांकि श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड यात्रा शुरू करने को लेकर निर्णय ले चुका है, लेकिन एलजी प्रशासन में आपसी अंतर्कलह के चलते अब तक इस पर कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया है. वहीं सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल का कहना है कि सिर्फ बोर्ड की बैठक में फैसला लिया जाएगा.