दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

22 अप्रैलः इतिहास से जुड़ा सबसे महत्वपूर्ण दिन - पृथ्वी दिवस

प्रत्येक वर्ष 22 अप्रैल को मनाए जाने वाले पृथ्वी दिवस की शुरुआत 1970 से हुई थी. जिसे 1970 में 192 देशों ने अपनाया था. इसी दिन कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुई थी. उन घटनाओं के बारे में जानने के लिए आगे पढ़ें....

22 अप्रैल इतिहास से जुड़ा महत्वपूर्ण दिन

By

Published : Apr 22, 2019, 12:04 AM IST

नई दिल्लीः 22 अप्रैल के दिन को पृथ्वी दिवस यानि अर्थ डे के तौर पर मनाया जाता है. अर्थ डे की शुरुआत 1970 से हुई थी.

पृथ्वी में रहने वाले जीव जंतुओं एवं पेड़ पौधों को बचाने हेतु जागरूकता बढ़ाने के लिए यह पहला कदम था, जिसकी शुरुआत 22 अप्रैल 1970 में हुई थी.

1970 में शुरू हुई इस परंपरा को 192 देशों ने खुली बांहों से अपनाया, और आज दुनिया के लगभग हर देश में प्रति वर्ष अर्थ डे के मौके पर धरती में हरियाली बनाए रखने व जीव जंतुओं को उनका स्थान देने का संकल्प लिया जाता है.

22 अप्रैल इस संकल्प का 112 वां दिन है. भारत के स्वतंत्रता संग्राम में भी इस दिन का विशेष महत्व है.

आपको बता दें 22 अप्रैल के ही दिन महान नेता सुभाष चंद्र बोस ने देश की सेवा हेतु सिविल सेवा की नौकरी से इस्तीफा दे दिया था.

22 अप्रैल के दिन ही कुछ अन्य महत्वपूर्ण घटनाएं भी हुईं जो इस प्रकार हैंः

1906 : यूनान के एथेंस में 10वें ओलंपिक खेलों की शुरूआत हुई.

1915 : प्रथम विश्व युद्ध के दौरान जर्मन सेना ने पहली बार जहरीली गैस का इस्तेमाल किया.

पढ़ेंः बाबरी मस्जिद पर साध्वी प्रज्ञा का विवादित बयान, चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

1921 : नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने इंडियन सिविल सर्विस से त्यागपत्र दिया.

1931 : मिस्र और इराक ने शांति समझौते पर हस्ताक्षर किए.

1958 : एडमिरल आर डी कटारी भारतीय नौसेना के पहले भारतीय प्रमुख बनाए गए.

1970 : दुनिया में पहली बार पृथ्‍वी दिवस मनाया गया.

1983 : अंतरिक्ष यान सोयूज टी-8 पृथ्वी पर लौटा.

1997 : पेरू में जापानी दूतावास में चार माह से चल रही घेराबंदी को समाप्त करने के लिए सेना ने प्रवेश किया.

2012 : लंदन मैराथन के दौरान एक 30 वर्षीय महिला प्रतिभागी की अचानक गिरकर मौत.

2016 : 170 से ज्यादा देशों ने जलवायु परिवर्तन पर पेरिस संधि पर हस्ताक्षर किए। इसे नवंबर 2016 में लागू किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details