दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ला-नीना के कारण उत्तर भारत में पड़ रही कड़ाके की ठंड

नवंबर का महीना अभी शुरू ही हुआ है, लेकिन पूरे उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड शुरू हो गई है. तापमान 9-10 डिग्री तक पहुंच गया है. विशेषज्ञों की मानें तो दिसंबर और जनवरी में तापमान में और गिरावट आएगी. इसका कारण है ला-नीना.

weather update
डिजाइन फोटो

By

Published : Nov 7, 2020, 6:50 PM IST

Updated : Nov 7, 2020, 7:50 PM IST

नई दिल्ली : राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के राज्यों में तापमान लगातार गिर रहा है. आलम ये है कि नवंबर की शुरुआत में ही तापमान 9-10 डिग्री तक पहुंच गया है, जिसके बाद उत्तर-भारत में कंपकपा देने वाली ठंड पड़ने लगी है. मौसम विशेषज्ञों ने बताया कि दिसंबर-जनवरी में कड़ाके की ठंड पड़ेगी, क्योंकि ला नीना के कारण तापमान में और गिरावट होगी.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

क्या है ला-नीना?
आमतौर पर हवाओं के रुख के हिसाब से पूर्वानुमान दिए जाते हैं. जहां तक ग्लोबल लेवल की बात आती है, तो अगर प्रशांत महासागर या किसी और की बात हो तो समुद्र के गर्म और ठंडे होने का असर भी मौसम पर पड़ता है. ला नीना प्रशांत महासागर के पेरू कोस्ट इलाके में तापमान कम होने को बताता है. यह 2-7 साल में एक बार होता है. बस इसी का असर मौसम पर पड़ता है. इस साल 2020 दिसंबर में इसकी शुरुआत होगी.

दिसंबर-जनवरी से ला-नीना का असर और बढ़ जाएगा, जिसकी मॉनीटरिंग के लिए मौसम विभाग ने तैयारी की है.

गुरुवार को ईटीवी भारत से खास बातचीत में नेशनल वेदर फोरकास्ट के हेड और वरिष्ठ साइंटिस्ट डॉक्टर आर के जेनामणी ने बताया कि दिल्ली के तापमान नें गिरावट जरूर है, लेकिन जैसा कहा जा रहा है कि ये ला-नीना का असर है. वैसा नहीं दिखता. उन्होंने कहा कि यह सही है कि ला-नीना का असर इस बार होगा, लेकिन उसकी मॉनीटरिंग और असर के अनुमान अभी नहीं दिए गए हैं.

पहले ही दिए थे पूर्वानुमान
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग ने पहले ही इसके विषय में बताया था कि नवंबर महीने में तापमान गिरेगा. उन्होंने बताया कि ये तापमान इतना असर नहीं करता है. ये तापमान प्रदूषण जरूर बढ़ा रहा है. जहां तक ला-नीना की बात है, तो उसके विषय में दिसंबर में एक पूर्वानुमान दिया जाएगा.

दिसंबर में बढ़ेगी सर्दी!
जेनामणी कहते हैं कि अभी तो दिल्ली में प्रदूषण की समस्या है. दीपावली और 25 नवंबर तक सर्दियां बढ़ जाएगी. दिसंबर महीने से कोल्ड वेव शुरू होगी.

कहां कितनी ठंड

  • जम्मू-कश्मीर-7°C
  • लद्दाख- -4°C
  • उत्तराखंड-14°C
  • हिमाचल प्रदेश-4°C
  • उत्तर प्रदेश-14°C
  • नई दिल्ली-12°C
  • पंजाब-13°C
  • बिहार-15°C
  • राजस्थान-15°C
Last Updated : Nov 7, 2020, 7:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details