मुंबई : महाराष्ट्र में आए चक्रवाती तूफान निसर्ग का खतरा टल गया है. तूफान अब धीमी गति से मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ रहा है. राज्य में आए इस तूफान ने तटीय इलाकों में भारी नुकसान हुआ है. तटीय इलाकों में एहियात के तौर पर सुरक्षात्मक कदम उठाए जा रहे हैं. इस तूफान से राज्य में हुई अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है.
चक्रवाती तूफान 'निसर्ग' के अलीबाग में टकराने के बाद राज्य में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हुई. इससे कई पेड़ तथा बिजली के खंभे धराशायी हो गए हैं. कई जगह घरों के टिन शेड हवा में उड़ गए हैं.
तेज हवाओं और बारिश के कारण उखड़ें पेड़ों से राज्य में आवागमन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. आपदा प्रबंधन बल और पुलिस लगातार रास्तों को सफाई कर रहे हैं. आवागमन को खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
रायगढ़ की जिला कलेक्टर निधि चौधरी ने कहा कि चक्रवात से रायगढ़ से 87 किलोमीटर दूर श्रीवर्धन का दिवे आगर क्षेत्र से प्रभावित हुआ है. तेज हवाओं से श्रीवर्धन और अलीबाग में कई पेड़ और बिजली के खंभे गिर गए हैं. खंभे के नीचे आने से एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
पुणे जिले की खेड़ तहसील में आज शाम करीब पांच बजे दीवार गिरने की घटना में एक 65 वर्षीय महिला की मौत हो गई और उसके परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए हैं. यह जानकारी पुणे जिला परिषद के मुख्य अधिकारी आयुष प्रसाद ने दी.
पढ़ें :महाराष्ट्र में चक्रवाती तूफान निसर्ग की रफ्तार हुई धीमी, खतरा टला
नागपुर स्थित मौसम विभाग के निदेशक एलएन साहू ने बताया कि यह तूफान अलीबाग में टकराया है. यह वर्तमान में पुणे से 60-65 किलोमीटर दूर पूर्व-पश्चिम में है. यह नासिक औरगांबाद से होते हुए मध्यप्रदेश की तरफ बढ़ेगा. अब यह 20 किलोमीटर की रफ्तार से बढ़ रहा है. यह जब टकराया था उस समय इसकी रफ्तार 100 से 120 किलोमीटर थी. मुंबई में कुछ देर में इसका असर कम हो जाएगा.