हैदराबाद : भारत में नागरिक उड्डयन उद्योग कोरोना वायरस महामारी के कारण सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ है. प्रारंभ में महामारी का प्रभाव केवल अंतर्राष्ट्रीय यातायात पर ही महसूस किया गया था. जनवरी 2020 में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यात्रियों की संख्या में 0.2 प्रतिशत की वृद्धि हुई, जबकि जनवरी 2019 में 5.7 प्रतिशत वृद्धि दर्ज की गई थी. जनवरी 2020 की शुरुआत में सरकार ने देश के सात प्रमुख हवाई अड्डों पर चीन या हांगकांग से आने वाले यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू की. तब तक घरेलू उड़ानों पर कोई व्यवधान नहीं था.
फरवरी 2020 में घरेलू उड़ानों पर असर नहीं पड़ा. उनमें 9.8 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. इस महीने में पिछले तीन महीने के मुकाबले घरेलू उड़ानों में ज्यादा वृद्धि देखी गई. फरवरी 2020 के महीने में अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों में 3.4 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. अप्रैल 2002 से अंतर्राष्ट्रीय यात्री उड़ानों में अबतक की सबसे ज्यादा गिरावट दर्ज की गई.
फरवरी मध्य से ब्यूरो ऑफ इमिग्रेशन ने कोरोना प्रभावित देशों से भारत में आने वाले यात्रियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाने की सलाह जारी की थी. 6 मार्च, 2020 तक, भारत सरकार ने देश भर के 30 विभिन्न हवाई अड्डों पर पहुंचने वाले सभी अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी थी. 22 मार्च, 2020 से किसी भी अंतरराष्ट्रीय वाणिज्यिक उड़ानों को भारतीय हवाई अड्डों पर उतरने की अनुमति नहीं थी. मार्च 2020 के दौरान, फरवरी 2017 से हवाई अड्डों पर अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों की आवाजाही हर महीने 5 मिलियन से ऊपर रही है.अंतर्राष्ट्रीय यात्री यातायात में 56.2 प्रतिशत की गिरावट आई और संख्या घटकर 2.6 मिलियन हो गई.
बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते केंद्र ने 24 मार्च 2020 से देशव्यापी लॉकडाउन की घोषणा की. 24 मार्च, 2020 से सभी घरेलू वाणिज्यिक उड़ानों का परिचालन पूरी तरह से बंद हो गया. अक्टूबर 2017 से हवाई अड्डों पर घरेलू यात्रियों की आवाजाही हर महीने 20 मिलियन से ऊपर रही है. लेकिन मार्च 2020 के दौरान, घरेलू यात्रियों की आवाजाही घटकर 32.9 यानि 15 मिलियन हो गई. अप्रैल 2020 के महीने में घरेलू यात्री उड़ानों में 100 प्रतिशत और अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों में 99.1 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.