नई दिल्ली: भारत के मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज असम और मेघालय में कई हिस्सों में आज भारी वर्षा होने की चेतावनी जारी की है.
मौसम विभाग के अनुसार नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी पूरे दिन भारी बारिश देखने को मिल सकती है.
वहीं जम्मू और कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पश्चिम मध्य प्रदेश और विदर्भ में बिजली चमक और गरज के साथ छीटे पड़ सकते हैं.
अगर बात करें दिल्ली की तो, दिल्ली और इसके आस-पास के क्षेत्रों में जैसे नोएडा, गुरुग्राम, गाजियाबाद और फरीदाबाद में आसमान में बादल छाए रहेंगे, वहीं इन इलाकों का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा.
पढ़ें-भारतीय सेना के 'हिम विजय' से घबराया चीन, अरुणाचल युद्धाभ्यास का किया विरोध
मौसम विभाग के अनुसार मुंबई में भी आसमान में बादल छाए रहेंगे. वहीं इस क्षेत्र में आज मध्यम बारिश होने की उम्मीद है, आर्द्रता 72 प्रतिशत के आसपास रहेगी वहीं न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है.