नई दिल्ली :भारतीय मौसम विभाग ने कहा कि देश में सितंबर में सामान्य से ज्यादा बारिश होने की संभावना है. जबकि सितंबर के दूसरे सप्ताह में देश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की कमी रहने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक 17 सितंबर के बाद बारिश फिर से शुरू हो सकती है.
एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, आईएमडी के महानिदेशक, मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि हमने अपने साप्ताहिक मौसम अपडेट में संकेत दिया है कि राजस्थान के पश्चिमी हिस्सों से 18 सितंबर के आस-पास मानसून की शुरुआत हो सकती है लेकिन, हम उम्मीद कर रहे हैं उस समय पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर एक कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है.
उन्होंने आगे कहा कि हम 17 सितंबर और उसके बाद केरल, कर्नाटक और महाराष्ट्र के तटीय क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बारिश की उम्मीद कर रहे हैं.
आईएमडी ने यह भी स्वीकार किया है कि जुलाई और अगस्त में होने वाली वास्तविक वर्षा पूर्वानुमान के बाहर थी क्योंकि कम दबाव वाले क्षेत्रों (एलपीए) का प्रसार असमान था.