तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में तेज बारिश के बाद कई जगह जलभराव हुआ, जिससे लोगों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा.
ओडिशा समेत तटीय राज्यों में भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी - मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
10:49 October 13
तेलंगाना : हैदराबाद में कई जगह जलभराव
10:45 October 13
ओडिशा में कई जगहों बारिश
भुवनेश्वर में कई जगह तेज बारिश हुई. मौसम विभाग ने दक्षिण ओडिशा में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.
10:43 October 13
देश के अलग-अलग हिस्सों में भारिश लाइव
नई दिल्ली :बंगाल की खाड़ी में बना कम दबाव का क्षेत्र सोमवार को गहरे दबाव में बदल गया. इसके बाद तेलंगाना, आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और ओडिशा के कई इलाकों में भारी बारिश हुई. आज भी उत्तरी आंध्र प्रदेश के तटीय इलाकों नरसापुर और विशाखापत्तनम समेत अन्य तटीय राज्यों में बारिश की संभावना है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यह जानकारी दी.
वहीं आईएमडी के चक्रवात चेतावनी प्रभाग ने कहा कि मंगलवार को तेलंगाना में बेहद भारी बारिश की संभावना है जबकि कर्नाटक, रायलसीमा, दक्षिण कोंकण और गोवा, मध्य महाराष्ट्र एवं मराठवाड़ा के दूरस्थ क्षेत्रों में भारी से बेहद भारी बारिश का अनुमान है. उन्होंने कहा कि उत्तरी आंध्र प्रदेश, दक्षिणी ओडिशा और विदर्भ के दूर-दराज क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना है.
आईएमडी ने कहा, 'बंगाल की खाड़ी में कल बना कम दबाव का क्षेत्र गहरे दबाव के क्षेत्र में तब्दील हो गया. इस दौरान, 55-65 किलोमीटर प्रतिघंटा की अधिकतम रफ्तार से हवाएं चलने का अनुमान है जो कि बढ़कर 75 किलोमीटर प्रतिघंटा तक पहुंच सकती हैं.'
उन्होंने कहा कि मंगलवार शाम तक आंध्र प्रदेश, ओडिशा, तमिलनाडु और पुडुचेरी के तटीय इलाकों में समुद्र में हालात 'खराब' रहेंगे. ऐसे में मछुआरों को समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी गई है.