तिरुवनंतपुरम : मौसम विभाग की पूर्व घोषणा के अनुरूप मानसून आज केरल पहुंच गया है और इसके प्रभाव में दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी.
शर्मा ने कहा कि अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और गुजरात तट से टकरा सकता है.
उन्होंने बताया कि तीन से चार जून को उत्तर कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में एक- दो क्षेत्रों, गुजरात, दमन दीव और दादर हवेली में भारी बारिश हो सकती है.
इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को राज्य के नौ जिलों के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं.