दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केरल पहुंचा मानसून, तटीय क्षेत्रों में हो सकती है भारी बारिश - भारतीय मौसम विभाग

मौसम विभाग ने उपनिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने कहा कि आज मानसून केरल पहुंच गया है और दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा होने की संभावना है.

डिजाइन फोटो
डिजाइन फोटो

By

Published : Jun 1, 2020, 3:26 PM IST

तिरुवनंतपुरम : मौसम विभाग की पूर्व घोषणा के अनुरूप मानसून आज केरल पहुंच गया है और इसके प्रभाव में दक्षिण गुजरात के तटीय इलाकों में चार जून तक वर्षा हो सकती है. मौसम विभाग के उपमहानिदेशक आंनद कुमार शर्मा ने यह जानकारी दी.

शर्मा ने कहा कि अरब सागर में बन रहा कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान में बदल सकता है और तीन जून को उत्तरी महाराष्ट्र और गुजरात तट से टकरा सकता है.

उन्होंने बताया कि तीन से चार जून को उत्तर कोंकण और मध्य महाराष्ट्र के इलाकों में एक- दो क्षेत्रों, गुजरात, दमन दीव और दादर हवेली में भारी बारिश हो सकती है.

इससे पहले भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने सोमवार को राज्य के नौ जिलों के लिए एक येलो अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, एर्नाकुलम, इडुक्की, मलप्पुरम और कन्नूर शामिल हैं.

मौसम विभाग ने इन सभी क्षेत्रों में भारी वर्षा की भविष्यवाणी की है जबकि बाकी क्षेत्रों में अगले 24 घंटे में 64.5 मिमी से 115.5 मिमी बारिश होने की संभावना जताई है.

केरल राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (KSDMA) ने कहा कि येलो अलर्ट जनता और संबंधित अधिकारियों को स्थिति से आगाह करने के लिए है.

केएसडीएमए ने बाढ़, भूस्खलन, और नदी के किनारे वाले लोगों के लिए भी चेतावनी जारी की है.मौसम विभाग ने कहा कि उन्हें तेज हवाओं और बारिश से सावधानी बरतनी होगी.

पढ़ें- मुंबई और गुजरात के तटीय इलाकों में चक्रवाती तूफान की आशंका, मौसम विभाग ने दी चेतावनी

उल्लेखनीय है कि मौसम विभाग ने एर्नाकुलम, त्रिशूर, मलप्पुरम, कोझीकोड और कासरगोड के लिए येलो अलर्ट दो जून को जारी किया है जबकि कन्नूर और कासरगोड के लिए तीन जून को योलो अलर्ट घोषित है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details