भुवनेश्वर : अम्फान तूफान से हुए नुकसान का आकलन करने अंतर मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) के पांच सदस्य भुवनेश्ववर पहुंचे. सदस्यों ने कहा कि वह सभी यहां तीन दिन तक रहेंगे और अम्फान से हुए नुकसान का आकलन करेंगे. वहीं गृह मंत्रालय के निर्देश पर आईएमसीटी की टीम जायजा लेने पश्चिम बंगाल भी जाएगी.
बता दें, चक्रवात अम्फान ने 9,833 गांवों में 44.45 लाख से अधिक लोगों और ओडिशा में 22 नगरों को प्रभावित किया है, जबकि राज्य में अब तक किसी मानव क्षति के मामले सामने नहीं आए हैं.