दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

रेशमी साड़ी पर उभरी जिनपिंग की तस्वीर, हुए अभिभूत - saree to xi xinping

चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कई तोहफा पेश किया. इसमें रेशम की एक साड़ी भी शामिल थी. इसे खासतौर पर कोयंबटूर में तैयार किया गया था. जानें विस्तार से पूरी खबर.

पीएम मोदी ने की भेंट

By

Published : Oct 12, 2019, 1:35 PM IST

Updated : Oct 12, 2019, 1:48 PM IST

चेन्नई : तमिलनाडु के मामल्लापुरम कॉव रिसॉर्ट में भारत और चीन के प्रतिनिधिमंडल स्तरीय बातचीत के बाद पीएम नरेन्द्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने एक कलाप्रदर्शनी को देखा. इस दौरान दोनों नेताओं ने एक दूसरे को गिफ्ट भी दिया. पीएम मोदी ने जिनपिंग को रेशम की एक खास साड़ी पेश की.

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग को रेशम की एक साड़ी तोहफे के तौर पर पेश की. इसमें शी जिनपिंग की तस्वीर बनी हुई थी. इस साड़ी को कोयंबटूर में तैयार किया गया था.

कलाप्रदर्शनी देखते मोदी और जिनपिंग

जानकारी के मुताबिक इस साड़ी को श्री रामलिंगा सौदांबिगई हैंडलूम वीवर्स कॉ-ओपरेटिव सोसाइटी द्वारा तैयार करवाया गया था.

कलाप्रदर्शनी देखते मोदी और जिनपिंग

शी ने भी पीएम मोदी को एक तोहफा पेश किया. इसमें मोदी को उनकी एक तस्वीर उन्होंने पेश की.

कलाप्रदर्शनी देखते मोदी और जिनपिंग

पढे़ं-रात्रि भोज में शी को परोसा गया था सांभर, रसम, कुरमा और हलवा

दोनों नेताओं ने हैंडलूम और कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी को देखा. मोदी ने इस प्रदर्शनी के दौरान शी को भारत की कलाकृतियों के बारे में बताया.

Last Updated : Oct 12, 2019, 1:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details