नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के महासचिव डॉ. जयेश लेले ने कोविड -19 टीकाकरण के दूसरे ड्राई रन को लेकर कहा कि ये जरूरी था. पिछले ड्राई रन के दौरान सामने आई कमियों को दूर करने के लिए ऐसा किया गया. 2 जनवरी को भारत में पहला राष्ट्रव्यापी ड्राई रन हुआ था.
डॉ. लेले ने कहा कि आज के ड्राई रन के दौरान वैक्सीन के परिवहन की कमियों को सुलझा लिया गया है. इससे हमें यह समझने में भी मदद मिली है कि वे कौन से महत्वपूर्ण क्षेत्र हैं जहां हमें सुधार की जरूरत है. कोविन (co-vin) एप को लेकर कहा कि इसको अभी प्रयोग में नहीं लाया गया है. ये अभी शुरुआती अध्धयन के चरण में है.
टीकाकरण को लेकर कि सरकार ने पहले स्वास्थ्य कर्मियों के टीकाकरण की बात की है और टीकों की उपलब्धता पर कहा कि हमारे पार दो तरह के टीके उपलब्ध हैं. उसी समय पर रूस से भी टीका आने की तैयारी है. फाइजर के आने की तैयारी है. उस समय जो वैक्सीन अतिरिक्त आती है, अगर बाहर से आती है और महंगी है तो भारतीय टीके पर निर्भर करेंगे.