दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

IMA स्कैम का आरोपी मंसूर खान को ईडी ने गिरफ्तार किया - प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसआईटी

आईएमए घोटाले के आरोपी मंसूर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. मंसूर खान दुबई से दिल्ली आ रहा था इस दौरान उसे प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसआईटी की टीम ने गिरफ्तार किया है. पढ़ें पूरी खबर....

मंसूर खान

By

Published : Jul 19, 2019, 9:55 AM IST

नई दिल्ली: आईएमए गोल्ड द्वारा किए गए करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में बड़ी सफलता मिली है. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और एसआईटी ने आईएमए के संस्थापक मंसूर खान को गिरफ्तार कर लिया है. मंसूर खान संयुक्त अरब अमीरात से दिल्ली आ रहा था. यहां आने के तुरंत बाद ही दिल्ली हवाई अड्डे से गिरफ्तार किया गया.

एक ईडी अधिकारी ने बताया कि खान एक महीने से फरार था.

अधिकारी ने कहा, 'उसने कल (गुरुवार) एक वीडियो साझा किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि वह 24 घंटों में भारत वापस आएगा. जब वह इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर पहुंचा, तब लुकआउट नोटिस के आधार पर हमने उसे गिरफ्तार कर लिया.'

इससे मामले की चल रही जांच और हजारों निवेशकों के पैसे वापस होने के प्रयास में आसानी होगी.

खान पर बेंगलुरु में करोड़ों की वित्तीय धोखाधड़ी करने का आरोप है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details