नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून (पीएसए) लगाया गया है. सरकार का तर्क है कि इन लोगों ने जन मानस को भड़काने का काम किया है. सरकार द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में सोशल मीडिया नेटवर्क पर आम जनता को भड़काने वाली उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र किया गया है, जिससे सार्वजनिक व्यवस्था बिगड़ने की आशंका थी. दूसरी तरफ इल्तिजा मुफ्ती का मानना है कि महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून लगाया जाना गलत है.
इसको लेकर ईटीवी भारत ने महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती से खास बातचीत की. बातचीत के दौरान इल्तिजा ने कहा कि महबूबा मुफ्ती पर जन सुरक्षा कानून लगाया जाना गैरकानूनी है. उन्होंने कहा कि यदि सरकार को किसी पर पीएसए लगाना ही है तो वह सबसे पहले अपने उन नेताओं पर पीएसए लगाएं जो भड़काऊ भाषण देते हैं.
हाल ही में राजनयिकों का एक प्रतिनिधिमंडल कश्मीर दौरे पर गया था. प्रतिनिधिमंडल ने कश्मीर में हालातों को सामान्य बताया. इसको लेकर इल्तिजा संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को समाप्त किये हुए सात महीने हो गए हैं और तब से जम्मू-कश्मीर आर्थिक, मनोवैज्ञानिक और भावनात्मक संकट से जूझ रहा है. अनुच्छेद 370 शेष भारत के साथ कश्मीर का 'भावनात्मक जुड़ाव' था और बड़ी कीमत पर इसे समाप्त किया गया है.
इल्तिजा ने कहा कि वह केवल महबूबा मुफ्ती की बेटी की तरह बात नहीं कर रही, बल्कि एक दुखी कश्मीरी की तरह भी कर रही हैं. सभी जानते हैं कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के बाद से क्या हो रहा है.