शिलांग : इनर लाइन परमिट (आईएलपी) की मांग को लेकर मेघालय में विरोध जारी है. प्रदेश के कई इलाकों में विरोध बढ़ने के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया है. पुलिस ने कहा कि राज्य की स्थिति सामान्य है, लेकिन राजधानी में गुरुवार सुबह छह बजे तक और सोहरा और शेला इलाके में सुबह आठ बजे तक कर्फ्यू जारी रहेगा.
शिलांग में कानून व्यवस्था में सुधार होने के साथ बुधवार को पुलिस बाजार और अंजलि सिनेमा क्षेत्र में चार घंटे के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई थी.
बता दें कि शिलांग में आदिवासी और गैर आदिवासी समूहों के बीच हुई झड़प के बाद शनिवार को कर्फ्यू लगा दिया गया था. इस झड़प में तीन लोगों की मौत हो गई है.
सहायक पुलिस महानिरीक्षक जी लांगराई ने एक बयान में कहा कि शिलांग के पुलिस बाजार एवं अंजलि सिनेमा क्षेत्र को छोड़ कर समूचे शिलांग शहर में बुधवार को रात के कर्फ्यू में सुबह छह बजे ढील दी गई थी.
क्या है इनर लाइन परमिट विवाद
आईएलपी यानी इनरलाइन परमिट एक ट्रैवेल डॉक्यूमेंट हैं. इसे ब्रिटिश सरकार ने 1873 (ईस्टर्न फ्रंटियर विनियम) में शुरू किया था. जिन राज्यों में यह व्यवस्था लागू है, अगर आप उस इलाके में घूमना चाहते हैं या फिर किसी और सिलसिले में वहां जाना चाहते हैं, तो आपको सरकार से इजाजत लेनी पड़ती है.
कहां-कहां लागू है यह व्यवस्था