हैदराबाद : अंतरराष्ट्रीय श्रम संगठन (आईएलओ) ने अपनी ताजा रिपोर्ट मे कहा है कि विश्वव्यापी महामारी कोविड-19 का दुनिया भर में असंगठित अर्थव्यवस्था में करोड़ों श्रमिकों और उद्यमों पर तबाही लाने वाला असर पड़ रहा है. रिपोर्ट के मुताबिक महामारी की वजह से कामकाजी घंटों में भारी गिरावट जारी है. असंगठित अर्थव्यवस्था में काम करने वाले लगभग एक अरब 60 करोड़ कामकाजी लोगों की करीब आधी संख्या में लोग अपनी आजीविका खोने के खतरे का सामना कर रहे हैं.
संयुक्त राष्ट्र की एजेंसी की जानकारी के मुताबिक वर्ष 2020 की मौजूदा (दूसरी) तिमाही में कामकाजी घंटों में गिरावट पहले के अनुमानों से भी कहीं अधिक हो सकती है. इस संकट से पहले वर्ष 2019 की चौथी तिमाही के स्तर की तुलना में अब 10.5 प्रतिशत की गिरावट आने की आशंका है जो 30 करोड़ से अधिक पूर्णकालिक रोजगारों के समान है. इस अनुमान के लिए एक सप्ताह में 48 कामकाजी घंटों को पैमाना माना गया है.
इससे पहले यह अनुमान 6.7 प्रतिशत की गिरावट का का लगाया गया था, जिसमें 19 करोड़ से अधिक पूर्णकार्लिक कर्मचारियों के रोजगार खो जाने के समान था. इसकी वजह तालाबंदी व अन्य पाबंदियों का जारी रहना बताया गया है. भौगोलिक दृष्टि से सभी बड़े क्षेत्रों में हालात खराब हुए हैं. अनुमानों के मुताबिक वर्ष की दूसरी तिमाही में अमेरिका क्षेत्र में कामकाजी घंटों में संकट से पहले की तुलना में 12.4 फ़ीसदी की गिरावट दर्ज की गई है.
यूरोप और मध्य एशिया के लिए यह आंकड़ा 11.8 प्रतिशत है जबकि अन्य क्षेत्रों के लिए यह 9.5 प्रतिशत से अधिक बताया गया है.
वहीं श्रम संगठन के महानिदेशक गाय राइडर ने बताया कि लाखों श्रमिकों के पास भोजन के लिए आय, सुरक्षा और भविष्य में गुजर-बसर करने का कोई जरिया नहीं है. दुनिया भर में लाखों व्यवसाय मुश्किल से सांस ले पा रहे हैं. उनके पास बचत या उधार के साधन सुलभ नहीं है. कामकाजी दुनिया के यही वास्तविक चेहरे हैं. अगर हमने मदद नहीं की तो ये बर्बाद हो जाएंगे.
असंगठित अर्थव्यवस्था पर प्रभाव
वैश्विक कार्यबल की संख्या तीन अरब 30 करोड़ बताई गई है जिनमें से दो अरब से अधिक लोग असंगठित अर्थव्यवस्था का हिस्सा हैं. विश्वव्यापी महामारी के कारण एक बड़ा आर्थिक संकट खड़ा हो गया है और अनौपचारिक क्षेत्र में काम कर रहे एक अरब 60 करोड़ श्रमिकों की कमाई पर असर पड़ा है.