बेंगलुरु : कर्नाटक के शिवमोगा के निकट पत्थर खनन के दौरान विस्फोट में छह लोगों की मौत के बाद कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने शनिवार को कहा कि राज्य में अवैध उत्खनन की इजाजत नहीं दी जाएगी और ऐसी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
येदियुरप्पा ने कहा, 'मैं मौके पर निरीक्षण के लिए जा रहा हूं. हमारे उपायुक्त (जिले के) संसद सदस्य और खदान मंत्री पहले ही मौके का मुआइना कर चुके हैं. मैं उनसे जानकारी लूंगा और अवैध खनन रोकने के लिए आवश्यक कार्रवाई करूंगा.'
उन्होंने यहां संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इसकी व्यापक जांच की जाएगी कि ट्रक में विस्फोटक ले जाने की इजाजत किसने दी और किस वजह से यह हादसा हुआ तथा इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
उन्होंने कहा, 'मैं किसी भी वजह से अवैध खनन की इजाजत नहीं दूंगा, जो लोग उत्खनन या खुदाई का काम करना चाहते हैं. उन्हें इसके लिए लाइसेंस लेना चाहिए.'