दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्व छात्र ने IIT मद्रास को दान किए एक करोड़ रुपये, जानें मकसद - robotics lab

आईआईटी मद्रास के एक पूर्व छात्र ने संस्थान के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग में अत्याधुनिक रोबोटिक्स प्रयोगशाला बानाने के लिए दानस्वरूप एक करोड़ रुपये दिए हैं. इस प्रयोगशाला की मदद से छात्रों के सीखने, शिक्षण और अनुसंधान के अवसर बढ़ेंगे.

IIT Madras Alumni donates 1 crore
रोबोटिक्स प्रयोगशाला

By

Published : Jan 9, 2020, 4:54 PM IST

Updated : Jan 9, 2020, 9:11 PM IST

चेन्नई : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) मद्रास के एक पूर्व छात्र ने संस्थान के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग में अत्याधुनिक 'Robotics Research and Teaching Laboratory' बनाने के लिए एक करोड़ रुपये की धनराशि दान की है. यह प्रयोगशाला छात्रों को सीखने का अवसर प्रदान करेगी, साथ ही रोबोटिक्स क्षेत्र में शिक्षण और अनुसंधान को मुमकिन बनाएगी.

यह रोबोटिक्स प्रयोगशाला देश में रोबोटिक्स शिक्षा के क्षेत्र में कमियों को पूरा करने, सीखने को बढ़ावा देने और इस क्षेत्र में अनुसंधान को बढ़ाने में मददगार साबित होगी. रोबोटिक प्रौद्योगिकी और अनुप्रयोगों में हो रहे विकास को ध्यान में रखते हुए यह प्रयोगशाला छात्रों को प्रशिक्षित करने और रोबोटिक्स शिक्षण और अनुसंधान के क्षेत्र में आईआईटी मद्रास को आगे बढ़ाएगी.

रोबोटिक्स प्रयोगशाला

इस प्रयोगशाला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आईआईटी मद्रास के इंजीनियरिंग डिजाइन विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. टी. अशोकन ने पुरा छात्र का धन्यवाद करते हुए कहा, 'हमें विश्वास है कि रोबोटिक्स में अनुसंधान और शिक्षण की सुविधा लंबे समय में प्रभावशाली होगी और इससे छात्रों और शिक्षकों को लाभ होगा.

पढ़ें-मछली पालन की इस नई तकनीक से बढ़ा मुनाफा, दूर दराज के राज्यों में भी हो रही है चर्चा

आईआईटी मद्रास के डीन प्रोफेसर महेश पंचागनुला ने पुरा छात्र को धन्यावाद किया. उन्होंने कहा, 'पूर्व छात्रों ने आईआईटी मद्रास में हमारे कई शोध और शिक्षण पहलों में बड़ा बदलाव किया है. रोबोटिक्स पर यह अंतःविषय प्रयोगशाला हमारे उभरते उच्च तकनीक कार्यबल के लिए छात्रों की कई पीढ़ियों को प्रशिक्षित करने में मदद करेगी.'

Last Updated : Jan 9, 2020, 9:11 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details