हैदराबादः तेलंगाना के भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, हैदराबाद के एक छात्र ने छात्रावास में पंखे से लटककर कथित तौर पर खुदकुशी कर ली.
बता दें यह इस संस्थान में इस साल की दूसरी घटना है.
संगारेड्डी के पुलिस उपाधीक्षक पी श्रीधर रेड्डी ने बताया कि छात्र मार्क एंड्रयू चार्ल्स (20) सोमवार रात करीब 11 बजे हॉस्टल के अपने कमरे में गया था.
UP के छात्र ने IIT हैदराबाद में की खुदकुशी उन्होंने बताया कि उसके नहीं दिखने पर मंगलवार दोपहर उसके मित्रों ने कमरे का दरवाजा तोड़ा गया तो वह पंखे से लटका मिला.
आपको बता दें डिजाइनिंग में मास्टर डिग्री की पढ़ाई कर रहे छात्र ने कुछ दिन पहले अंतिम वर्ष की परीक्षा दी थी और अंतिम प्रजेन्टेशन की तैयारी कर रहा था.
छात्र उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले के नारिया लंका क्षेत्र का रहने वाला था.
पढ़ेंः JNU की लाइब्रेरी में छात्र ने की आत्महत्या, प्रोफेसर को भेजा सुसाइड नोट
पुलिस को उसकी डायरी में एक सुसाइड नोट लिखा मिला है जिसमें उसने लिखा है कि शायद उसे अच्छे अंक न मिलें और दुनिया में असफलता का कोई भविष्य नहीं है.
पुलिस ने बताया कि संभवत: अवसाद के कारण उसने यह कदम उठाया.
इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और शव को फाइनल टेस्ट के लिए सरकारी अस्पताल भेजा गया है.
गौरतलब है कि इसी साल 31 जनवरी को मकैनिकल और एयरोस्पेस इंजीनियरिंग के तीसरे वर्ष के छात्र एम अनिरुद्ध ने छात्रावास भवन से कूदकर आत्महत्या कर ली थी.