बेंगलुरु : भारतीय विज्ञान संस्थान (आईआईएससी) के ईक्वाइन बायोटेक नाम के स्टार्टअप ने कोरोना वायरस टेस्टिंग किट विकसित की है. ईक्वाइन बायोटेक नाम के स्टार्टअप ने आरटी-पीसीआर तकनीक पर आधार पर यह किट तैयार की है. इस किट को ग्लोबल डायग्नोस्टिक नाम दिया गया है.
भारतीय विज्ञान संस्थान के मुताबिक, आईसीएमआर ने कुछ डायग्नोस्टिक लैब्स में इस टेस्टिंग किट के इस्तेमाल की मंजूरी भी दे दी है.
किट को उपयोग करना बेहद ही सरल है. बाजार और देश की लैब्स में मौजूद अन्य टेस्ट किट की अपेक्षा इस किट का रन टाइम काफी कम है, जिससे परिणाम आने में काफी कम समय लगता है.
दुनियाभर में कोरोना वायरस का कहर जारी है. इस महामारी से तीस मिलियन से अधिक संक्रमित हो चुके हैं. इस संक्रामक बीमारी के प्रसार को रोकने के लिए अधिक से अधिक टेस्ट करने की जरूरत है.