नागपुर : कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां कोरोना मरीजों की जानकारी एकत्र करने के लिए एक उपकरण का आविष्कार किया गया है. नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोविड-19 रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. इस ट्रैकर को कलाई में पहनकर इसका आसानी से उपयोग किया जा सकता है.
यह घर पर कोविड-19 मरीजों का तापमान दर्ज करने में सहायक है. इस डिवाइस का हार्डवेयर आईआईटी जोधपुर में बनाया गया था, जबकि ट्रिपल आईटी नागपुर में सेंसर और नेटवर्क पार्ट का निर्माण किया गया है. इस डिवाइस में 'जिओ फेंसिंग' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस डिवाइस का नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इसे चार महीने के रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. जिसे आसानी से हाथ की कलाई पर घड़ी की तरह पहना जा सकता है.