दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : कोरोना मरीजों की मदद करेगा 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' - IIIT Nagpur

नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोरोना पॉजिटिव रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. जिसका नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इस डिवाइस की मदद से मरीज के स्वास्थ्य की सारी जानकारी डॉक्टर तक पहुंच जाएगी. पढ़ें पूरी खबर...

wrist devise to track health record of covid positive patients
कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर

By

Published : Jul 25, 2020, 6:11 PM IST

नागपुर : कोरोना महामारी के बीच महाराष्ट्र के नागपुर से एक अच्छी खबर सामने आई है. यहां कोरोना मरीजों की जानकारी एकत्र करने के लिए एक उपकरण का आविष्कार किया गया है. नागपुर एम्स, ट्रिपल आईटी नागपुर और आईआईटी जोधपुर ने मिलकर कोविड-19 रोगियों के स्वास्थ्य को रिकॉर्ड करने के लिए एक ट्रैकर का आविष्कार किया है. इस ट्रैकर को कलाई में पहनकर इसका आसानी से उपयोग किया जा सकता है.

ट्रैकर के बारे में जानकारी देते हुए नागपुर एम्स के डॉक्टर

यह घर पर कोविड-19 मरीजों का तापमान दर्ज करने में सहायक है. इस डिवाइस का हार्डवेयर आईआईटी जोधपुर में बनाया गया था, जबकि ट्रिपल आईटी नागपुर में सेंसर और नेटवर्क पार्ट का निर्माण किया गया है. इस डिवाइस में 'जिओ फेंसिंग' तकनीक का इस्तेमाल किया गया है. इस डिवाइस का नाम 'कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर' रखा गया है. इसे चार महीने के रिसर्च के बाद तैयार किया गया है. जिसे आसानी से हाथ की कलाई पर घड़ी की तरह पहना जा सकता है.

पढ़ें-केवल आर्थिक चिंताओं के कारण लॉकडाउन नहीं हटाया जाएगा : उद्धव ठाकरे

कोविड रिस्ट बैंड ट्रैकर के फायदे

  • इस डिवाइस में विशेष सेंसर चिप लगाया गया है.
  • इसमें संक्रमित और संदिग्ध रोगियों को ट्रैक किया जाता है.
  • इस डिवाइस की मदद से संक्रमित व्यक्ति के शरीर का तापमान, दिल की धड़कन, ऑक्सीजन का स्तर सभी जांचा जा सकता है.
  • डैशबोर्ड सभी जानकारी प्रदर्शित करेगा.
  • यह सभी जानकारी इस डिवाइस के माध्यम से डॉक्टर इकट्ठा कर सकते हैं.
  • इसके लिए किसी प्रकार के इंटरनेट या मोबाइल की आवश्यकता नहीं होती है.
  • यह बैंड बहुत ही हल्का है.
  • यह डिवाइस एक बार चार्ज करने पर करीब 30 दिनों तक चलती है.
  • यह रोगियों और डॉक्टर्स के बीच एक मंच हो सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details